सक्ती में एसपी अंकिता शर्मा ने मारपीट मामले में थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की

सक्ती, छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकिता शर्मा ने मारपीट और अन्य अनुशासनहीनता के मामलों में संलिप्त पाए जाने पर थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की है। एसपी अंकिता शर्मा ने जैजैपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कोशले, मौरिया चौकी प्रभारी उप निरीक्षक फगुरम, और कांस्टेबल सहदेव यादव तथा प्रमोद सोनंत को थाने से हटाकर लाइन अटैच कर दिया है। इसके अतिरिक्त, रक्षित केंद्र में पदस्थ आरक्षक संजीव ठाकुर को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है।

इस कार्रवाई का उद्देश्य पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखना और नागरिकों के प्रति पुलिसकर्मियों के आचरण में सुधार लाना है। एसपी शर्मा ने कहा कि पुलिस विभाग में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता और गैर-कानूनी गतिविधियों को सहन नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई एक सख्त संदेश देती है कि पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें।