छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम धमनी में बुजुर्ग महिला मंगली बाई मित्तल की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुसे थे और महिला के जागने पर गला दबाकर हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपियों में विकास मधुकर, सुभाष खूंटे (ग्राम धमनी निवासी), प्रहलाद श्रीवास और समीर रात्रे (हसौद निवासी) शामिल हैं।
घटना आठ नवंबर की रात की है जब मंगली बाई घर में अकेली सोई हुई थीं। आरोपियों ने चोरी के इरादे से घर में घुसकर महिला को मार डाला और गहने, नकदी, बैंक पासबुक, गैस कार्ड, राशन कार्ड और मोबाइल चोरी कर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के गहने, नकदी और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली है। बताया गया कि चोरी की रकम में से 5,000 रुपये आरोपियों ने पिरदा गांव के मेले में खर्च किए थे।
चारों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।