धमतरी: करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी देवकृष्ण साहू गिरफ्तार, अन्य आरोपी प्रकाश साहू फरार

धमतरी जिले में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि भिलाई निवासी देवकृष्ण साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि इसी मामले में शामिल एक अन्य आरोपी, प्रकाश साहू, अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मामले की शुरुआत तब हुई जब उमेश कुमार पटेल ने आठ नवंबर को कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल 2022 से 22 जुलाई 2023 तक भिलाई के ज्ञान प्रकाश साहू और देवकृष्ण साहू ने “रोबोट ट्रेडर्स एफएक्स लिमिटेड” नामक कंपनी में निवेश के नाम पर उनसे 8 लाख 67 हजार 680 रुपये की धोखाधड़ी की।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इन दोनों आरोपियों ने इसी तरह अन्य लोगों से भी धोखाधड़ी की है, जिसका कुल आंकड़ा एक करोड़ 17 लाख 5 हजार 365 रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने 10 नवंबर को देवकृष्ण साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस मामले में अगर किसी अन्य को भी इन व्यक्तियों द्वारा ठगा गया है, तो वह तुरंत कोतवाली पुलिस से संपर्क करें।