नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित आंध्र एसोसिएशन ऑडिटोरियम में आयोजित भारत गौरव आइकोनिक अवार्ड समारोह में देशभर की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस विशेष आयोजन में अंडमान और निकोबार के पूर्व उपराज्यपाल तथा असम, मिजोरम और नागालैंड जैसे राज्यों के प्रभावशाली राज्यपालों में शुमार माननीय जगदीश मुखी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को भारत गौरव आइकोनिक अवार्ड से नवाजा। विपुल जैन को यह सम्मान उनके समाजसेवी कार्यों, पत्रकारिता के जरिए छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने, जरूरतमंदों की मदद, न्याय दिलाने, और सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने में उनकी उल्लेखनीय भूमिका के लिए दिया गया।

समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें शामिल थे:
- पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद पुरुषोत्तम खोडाभाई रूपाला
- सांसद शंकर लालवानी
- नेशनल वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर चुबा आओ (नागालैंड)
- सांसद ममता मोहंता
- पूर्व सांसद सुनील गायकवाड़
- दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसीपी संदीप मल्होत्रा
- केजी जना सहित अन्य कई सांसद, विधायक और प्रतिष्ठित व्यक्तित्व
समारोह की भव्यता और समाजसेवा व पत्रकारिता को दिए गए सम्मान ने इसे एक स्मरणीय आयोजन बना दिया।
