मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रायपुर पहुंचे, जहां वे राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके पहले उन्होंने रायपुर के पुरानी बस्ती क्षेत्र में यादव समाज के दीपावली मिलन समारोह में शिरकत की। उन्होंने इस दौरान कहा कि पिछली बार जब राज्य में पांच साल के लिए कांग्रेस की सरकार आई थी, तो विकास कार्यों में रुकावट आई थी, लेकिन अब सभी अवरोधों को हटा दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मध्यप्रदेश की सरकार हर सेक्टर में विकास के लिए कार्य कर रही है।
डॉ. यादव ने यह भी कहा कि वे छत्तीसगढ़ और अधिक बार आएंगे क्योंकि दोनों राज्यों में कई ऐसे विषय हैं जो कॉमन हैं और जिन पर मिलकर कार्य किया जा सकता है। उन्होंने मध्यप्रदेश में हाथियों के बसेरा करने के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि हाथियों तथा आम नागरिकों की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए वे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और वन मंत्री से बातचीत करके इसका समाधान निकालेंगे।