छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 की भव्य तैयारियां अंतिम चरण में, चार नवंबर से कार्यक्रमों की शुरूआत

नवा रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय भव्य राज्योत्सव 2024 का आयोजन चार से छह नवंबर तक नवा रायपुर के अटल नगर में किया जाएगा। राज्योत्सव स्थल पर मुख्य मंच से लेकर पूरे परिसर की सजावट का कार्य तेजी से चल रहा है। इस बार का राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की शासकीय योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बनेगा।

राज्योत्सव का उद्घाटन चार नवंबर को शाम 6 बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अध्यक्षता करेंगे। उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। पांच नवंबर को राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, जबकि छह नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह और समापन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रस्तुति राज्योत्सव के दौरान प्रतिदिन शाम को मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। चार नवंबर को बॉलीवुड गायक शानु (शांतुन मुखर्जी) की प्रस्तुति रात्रि 7:45 बजे होगी। इसके अतिरिक्त, रिखी क्षत्रीय की टीम, मोहन चौहान और अन्य कलाकार लोक नृत्य और क्षेत्रीय प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। पांच नवंबर को पुरानिक साहू, सुरेंद्र साहू और नीति मोहन जैसे कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी। समापन के दिन छह नवंबर को अनुराग शर्मा, पवनदीप और अरुणिता की शानदार प्रस्तुतियां दर्शकों का मनोरंजन करेंगी।

प्रदर्शनियों और शिल्प ग्राम का आयोजन राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों की ओर से भव्य और आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यहां शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट और मीना बाजार लोगों के लिए मुख्य आकर्षण होंगे, जहां छत्तीसगढ़ की पारंपरिक शिल्पकला के प्रदर्शन और विक्रय की व्यवस्था होगी। साथ ही, शासकीय और वाणिज्यिक संस्थानों के उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए विशाल हैंगर बनाए गए हैं।

अतिथियों का आगमन राज्योत्सव के दौरान उपमुख्यमंत्री अरूण साव, मंत्री रामविचार नेताम, नेताप्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत और अन्य जनप्रतिनिधिगण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page