सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में रविवार सुबह नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया। आम लोगों की वेशभूषा में आए नक्सलियों के एक छोटे ‘एक्शन टीम’ दल ने जगारगुंडा गांव के साप्ताहिक बाजार में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियारों से हमला किया। हमले में दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए और नक्सली उनकी राइफलें लूटकर फरार हो गए।
सूत्रों के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 8 से 9 बजे के बीच हुई। नक्सलियों के इस हमले के बाद घायल जवानों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। संभावना जताई जा रही है कि उन्हें आगे के इलाज के लिए सुकमा एयरलिफ्ट किया जाएगा।
सुकमा पुलिस ने बताया, “सुकमा जिले के जगारगुंडा पुलिस स्टेशन के दो जवान साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी पर तैनात थे, जब उन पर नक्सलियों ने हमला किया। घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है। इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।” सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए व्यापक खोज अभियान छेड़ दिया है।
नक्सलियों द्वारा बार-बार किए जा रहे हमले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों और आम नागरिकों के लिए गंभीर चुनौती बने हुए हैं। हाल ही में, सुरक्षा बलों ने दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा के पास अबूझमाड़ के जंगलों में कार्रवाई कर करीब 38 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता पाई थी।
इसके अलावा, बीजापुर जिले में एक अलग घटना में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर के शक में 35 वर्षीय दीनेश पुजार की हत्या कर दी। यह घटना बसागुड़ा पुलिस स्टेशन के तहत पुटकेल गांव में हुई। राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बार-बार ऐसे हमले हो रहे हैं, जहां विकास की कमी और संसाधनों की भारी कमी भी देखी जा रही है।