मुजफ्फरपुर में कपड़ा दुकानदार को गोली मारकर अपराधी फरार, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, और शाम ढलते ही गोलीबारी की घटनाएं आम हो गई हैं। ताजा घटना में देर शाम साहेबगंज थाना क्षेत्र के ढाला चौक स्थित एक कपड़ा दुकान में अपराधियों ने ग्राहक बनकर पहुंचे और कपड़ा दुकानदार दीपांशु कुमार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि अपराधियों ने पहले कपड़ों का पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर किया, फिर दुकान से बाहर निकलते समय दुकानदार पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद घायल दुकानदार को स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन के अनुसार, यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम हो सकती है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है और घटना के हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है।