रायपुर, 31 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 1 अप्रैल 2025 से प्रदेश में शराब की कीमतों में कमी की जाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई शराब दरों की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें करीब 4% तक की कटौती की गई है।
नई दरें – 750ml व्हिस्की अब 480 रुपए में
🔹 व्हिस्की (750ml) की नई कीमत 480 रुपए तय की गई है।
🔹 पौवा (180ml) की कीमत में 10 से 20 रुपए तक की कटौती की गई है।
🔹 सरकार ने “मैकडॉवेल नंबर वन” ब्रांड के पौवे (180ml) पर बैन लगाने का भी निर्णय लिया है।

कैबिनेट बैठक में हुआ था फैसला
3 मार्च 2025 को हुई राज्य कैबिनेट बैठक में शराब की कीमतों में कटौती का फैसला लिया गया था। यह नई दरें 1 अप्रैल 2025 से प्रदेशभर की सभी मदिरा दुकानों में लागू होंगी।
क्या होगा असर?
इस फैसले से शराब की बिक्री में बढ़ोतरी की संभावना है और सरकार को आबकारी राजस्व में वृद्धि की उम्मीद है। वहीं, शराब उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी और अवैध शराब कारोबार पर नियंत्रण की संभावना भी जताई जा रही है।
