91 लाख के धान फर्जीवाड़े में फरार आरोपी रामदास बंजारे गिरफ्तार

मुंगेली: लोरमी विकासखंड के गुरुवाइनडबरी धान खरीदी केंद्र में बड़े पैमाने पर हुए फर्जीवाड़े के आरोपी रामदास बंजारे को आज पुलिस ने बिलासपुर के तिफरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 91 लाख 68 हजार रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

गौरतलब है कि गुरुवाइनडबरी धान खरीदी केंद्र में प्रभारी रहते हुए रामदास बंजारे ने 2023-24 खरीफ विपणन वर्ष के दौरान 2500 क्विंटल से अधिक धान का गबन किया था। इसके अलावा 600 बोरी धान को बेईमानीपूर्वक बिक्री के लिए श्याम राईस प्रोडक्ट बरेला के ट्रक में लोड कराया गया था। मामले का खुलासा होने पर मुंगेली जिले के कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में, एसडीओपी लोरमी माधुरी धीरही के नेतृत्व में थाना लालपुर और साइबर सेल की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की। एफआईआर के बाद से रामदास लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था, लेकिन पुलिस को सूचना मिली कि वह बिलासपुर के तिफरा क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

सहायक आयुक्त सहकारिता हितेश श्रीवास ने बताया कि आरोपी रामदास बंजारे पर आईपीसी की धारा 420, 409 और 511 के तहत मामला दर्ज किया गया था और मामले की जांच की जा रही थी। आरोपी गिरफ्तारी से पहले लगातार फरार चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page