हसदेव में पेड़ों की कटाई पर गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई को लेकर प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रमुख दीपक बैज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का दोहरा चरित्र साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा, “एक तरफ मां के नाम पर एक पेड़ लगवाओ और दूसरी तरफ बाप के नाम पर लाखों पेड़ कटवा लो।”

दीपक बैज ने यह भी ऐलान किया कि कवर्धा के लोहारीडीह मामले को लेकर कांग्रेस 21 अक्टूबर को एक बड़ा प्रदर्शन करेगी। हसदेव में पेड़ों की कटाई और पर्यावरणीय नुकसान के मुद्दे पर कांग्रेस आक्रामक रुख अपनाते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रही है।

इस मामले पर विपक्ष और पर्यावरणविद पहले ही अपनी नाराजगी जता चुके हैं, और अब कांग्रेस भी खुलकर विरोध में आ गई है। हसदेव अरण्य क्षेत्र में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को लेकर स्थानीय जनसमूह और पर्यावरण संगठनों ने भी विरोध किया है, जिससे यह मुद्दा सियासी गरमाहट में बदल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page