रायपुर दक्षिण उपचुनाव: बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान, बोले- “दक्षिण को मिलेंगे दो विधायक”

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव 13 नवंबर को होने जा रहे हैं, और इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे जोश के साथ तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस बीच रायपुर सांसद और वरिष्ठ बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने उपचुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “दक्षिण विधानसभा के लोगों को अब दो-दो विधायक मिलने वाले हैं। एक जो चुनाव जीतकर आएगा, और दूसरा बृजमोहन।”

उन्होंने आगे कहा, “रायपुर दक्षिण का बृजमोहन अग्रवाल हमेशा विधायक रहेगा। आठ बार दक्षिण की जनता ने मुझे जिताया है और उनका ऋण मैं कभी चुका नहीं सकता।”

वहीं कांग्रेस की रणनीति बैठक को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “पहले भी रायपुर दक्षिण बीजेपी का था, और आगे भी रहेगा। कांग्रेस पहले भी बैठकों पर बैठकें करती थी, और उसका परिणाम हमेशा वही ‘ढाक के तीन पात’ जैसा रहा है। दक्षिण विधानसभा सीट बीजेपी ने हमेशा जीती है और इस बार भी जीतेगी।”

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी की ऐतिहासिक जीतों के संदर्भ में बृजमोहन अग्रवाल का आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से झलक रहा है। वहीं, कांग्रेस भी इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है, जिससे चुनावी माहौल काफी गरमाया हुआ है।