छुईखदान: पंचायत निर्वाचन 2024-25 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान पर सचिवों की कार्यशाला आयोजित

छुईखदान। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जनपद पंचायत छुईखदान के सभागार में पंचायत सचिवों की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुईखदान ने की। कार्यशाला में ग्राम पंचायतों में ‘जाबो’ कार्यक्रम का नियमित आयोजन सुनिश्चित करने के लिए सचिवों को निर्देश दिए गए।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सभी सचिवों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शपथ दिलाई। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा, और 24 से 29 अक्टूबर तक ग्राम पंचायतों में प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा दावा-आपत्ति ली जाएगी। इसी संबंध में पंचायत सचिवों को जिम्मेदारियों और प्रक्रिया की जानकारी देने हेतु यह कार्यशाला आयोजित की गई थी।