जांजगीर: पंचायत और नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी

जांजगीर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनावों के लिए निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा की अध्यक्षता में जिले के सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों एवं मीडिया के साथ जिला कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में कलेक्टर आकाश छिकारा ने 01 जनवरी 2024 की स्थिति में निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, संशोधन करने और नाम विलोपित करने की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नगरीय निकायों के लिए 16 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है, जो जांजगीर, चांपा, अकलतरा और पामगढ़ के संबंधित कार्यालयों और तहसीलदार कार्यालयों में आम जनता के अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी।

त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन 24 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा और दावा-आपत्तियां 29 अक्टूबर 2024 तक ग्राम पंचायतों में प्रस्तुत की जा सकेंगी। नगरीय निकायों में दावा-आपत्तियों की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 और त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए 29 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।

बैठक में अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, संयुक्त कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर सहित राजनीतिक दलों और मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन नगरीय निकायों के लिए 22 नवम्बर 2024 और त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए 29 नवम्बर 2024 को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page