रतलाम: युवक की हत्या का 24 घंटे में खुलासा, पड़ोसियों ने की थी हत्या

रतलाम। बड़वाड़ा निवासी युवक सुनील की हत्या का मामला 24 घंटे के भीतर पुलिस ने सुलझा लिया है। जांच में पता चला कि मृतक सुनील शराब पीने का आदी था और अक्सर पड़ोसियों से विवाद करता रहता था। कुछ दिन पहले सुनील का विवाद पड़ोस में रहने वाले काका और भाई से हुआ था। विवाद की वजह बिजली का खंभा था, जिसे सुनील ने अपने घर के सामने लगाने से मना कर दिया था। यह मामूली विवाद धीरे-धीरे रंजिश में बदल गया।

वारदात वाले दिन गुस्से में आकर आरोपियों ने प्लास्टिक की रस्सी से सुनील का गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, लेकिन शुरुआत में हत्या की वजह और आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। पुलिस ने सूझबूझ से जांच करते हुए सघन पूछताछ की और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया।

आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि किसी अन्य पहलू की अनदेखी न हो।