इंदौर पुलिस प्रशासन और नारकोटिक्स विंग अवैध मादक पदार्थों के तस्करों और नशा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में, इंदौर की नारकोटिक्स विंग ने एक बड़े अभियान के तहत एक तस्कर को 11 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
नारकोटिक्स विंग के डीआईजी महेशचंद जैन ने जानकारी दी कि निरीक्षक राधा जामोद को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़वानी से एक युवक अवैध गांजे की डिलीवरी देने इंदौर आ रहा है। इस पर नारकोटिक्स विंग की टीम ने घेराबंदी कर युवक को हिरासत में लिया और तलाशी के दौरान उसके पास से 11 किलो गांजा बरामद किया।
फिलहाल, नारकोटिक्स विंग द्वारा आरोपी युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है कि वह गांजा कहां से लाया था और इसे किसे डिलीवर करना था। इंदौर पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।