नवा रायपुर: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नवा रायपुर में निर्माणाधीन विधानसभा भवन का अवलोकन किया। इस अवसर पर पीडब्लूडी, निर्माण कंपनी के अधिकारी और कन्सल्टेंट्स भी उपस्थित थे। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और कार्य की गुणवत्ता की सराहना की।
उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। जानकारी के अनुसार, विधानसभा भवन का निर्माण कार्य 75 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। यह भवन 273 करोड़ रुपये की लागत से 52 एकड़ के विशाल क्षेत्र में बनाया जा रहा है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नया विधानसभा भवन राज्य की महत्वपूर्ण पहचान बनेगा और इसे आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया जा रहा है।