राजधानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध नशे के धंधे का पर्दाफाश, 41 लाख रूपये का माल जब्त

रायपुर: राजधानी पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने सख्त अभियान को जारी रखते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एंटी क्राइम और साइबर यूनिट व टिकरापारा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक पुलिस ने इस ड्रग्स मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 04 पैकेट चरस, 98 नग एम.डी.एम.ए टैबलेट, 189 ग्राम एम.डी.एम.ए ड्रग्स, एक पिस्टल, 5 मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, 100 खाली कैप्सूल और कैप्सूल कवर के साथ कुल 41,00,000/- रुपये नकद जब्त किए गए हैं। इन सभी के खिलाफ थाना टिकरापारा में धारा 21बी, 29 नारकोटिक एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 735/24 पंजीकृत किया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस ने लगातार बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेजेस की जांच की है और आरोपियों से एम.डी.एम.ए. ड्रग्स सप्लाई चेन के बारे में विस्तृत पूछताछ की गई। कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी ओनएक्का स्टेपन ने खुलासा किया कि वह मिस्टर इनोसेंट आलोचुक्वू को सिंथेटिक ड्रग्स की सप्लाई करता था। आरोपी ने बताया कि इसके बदले उसे मिलने वाली रकम नजरे आलम नामक व्यक्ति के बैंक खाते में जमा कराई जाती थी। नजरे आलम इसके बदले कमीशन लेता था और उसका खाता ड्रग्स लेन-देन में उपयोग होता था।

पुलिस ने दिल्ली के उत्तम नगर से नजरे आलम को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस ड्रग्स सप्लाई चेन के अन्य लिंक तलाशने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page