राजधानी रायपुर में बादलों का डेरा, खंड वर्षा से मिली गर्मी से राहत

पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने मौसम प्रणाली के प्रभाव से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बादल छाए रहे, जिससे तेज धूप से राहत मिली। दिनभर शहर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होती रही। दलदल सिवनी और सिविल लाइन जैसे क्षेत्रों में कुछ समय के लिए तेज बारिश हुई, जबकि टिकरापारा और जेल रोड में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। हालांकि, राजधानी के बाकी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया कि दक्षिण बस्तर के ऊपर एक चक्रीय चक्रवाती घेरा बना हुआ है। इसके साथ ही कोंकण से छत्तीसगढ़ होते हुए बांग्लादेश तक एक द्रोणिका भी सक्रिय है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। हालांकि, बारिश कुछ सीमित क्षेत्रों में ही हो रही है।

पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश बरमकेला में दर्ज की गई, जहां 9 सेंटीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा, राज्य के उत्तरी हिस्से में भी हल्की बारिश की गतिविधि देखी गई।

विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में भी छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।