सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, भारी गोलीबारी जारी

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। चिंतागुफा थानाक्षेत्र के करकनगुड़ा इलाके में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। दोनों ओर से भारी गोलीबारी हो रही है, और जवानों ने इलाके को घेरते हुए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, 24 सितंबर की सुबह सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि नक्सली करकनगुड़ा के जंगलों में छिपे हुए हैं। जानकारी मिलते ही डीआरजी और कोबरा बटालियन के जवान तुरंत सर्च ऑपरेशन के लिए निकल पड़े। जैसे ही जवान उस इलाके में पहुंचे, नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक नक्सली जवानों पर बीजीएल (ग्रेनेड लॉन्चर) से हमला कर रहे हैं, और सुरक्षा बल भी जवाबी फायरिंग कर रहे हैं। दोनों ओर से बमबारी और गोलीबारी जारी है।

गौरतलब है कि इससे पहले इसी महीने के पहले हफ्ते में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर भी जवानों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया था। इसके अलावा 3 सितंबर को भी दंतेवाड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में एक बड़ी मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए थे।

सुकमा जिले में चल रही इस मुठभेड़ पर सुरक्षा बलों की पूरी नजर है और जवान इलाके में गहन सर्चिंग कर रहे हैं। नक्सलियों की बटालियन के खिलाफ यह अभियान जारी है, और सुरक्षा बलों की कोशिश है कि इस इलाके से नक्सलियों को पूरी तरह से खदेड़ा जाए।