बिलासपुर के पटाखा गोदाम में भीषण आग, पटाखे फूटने से मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज़ी से फैलने लगीं और गोदाम में रखे पटाखे जोर-जोर से फूटने लगे। इस घटना से आस-पास के लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।

सूत्रों के मुताबिक, यह गोदाम अवैध रूप से पटाखों को डंप करके रखा गया था। आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटे हुए हैं।

फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। प्रशासन की ओर से इलाके को खाली करा लिया गया है ताकि किसी भी तरह की जान-माल की हानि से बचा जा सके। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन गोदाम में रखे भारी मात्रा में पटाखे जलकर खाक हो गए हैं।