गिद्ध, जो कभी जंगलों में आम तौर पर दिखाई देते थे, अब विलुप्ति की कगार पर हैं। इनकी घटती संख्या चिंता का विषय बन गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के बस्तर स्थित इंद्रावती टाइगर रिजर्व में गिद्धों के संरक्षण के लिए वन्य जीवन विभाग ने एक अनोखी पहल की है। यहां ‘गिद्ध रेस्टोरेंट’ के नाम से एक खास प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य गिद्धों को सुरक्षित और पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराना है।
बस्तर के बीजापुर जिले में स्थित इंद्रावती टाइगर रिजर्व में गिद्धों का बसेरा रहा है, लेकिन अब इनकी संख्या घटते हुए सिर्फ कोर क्षेत्र के आस-पास सीमित रह गई है। गिद्धों की संख्या को बढ़ाने और इन्हें संरक्षित करने के लिए वन विभाग ने डेढ़ साल पहले गिद्ध रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी। इस प्रोजेक्ट के तहत 20 स्थानों पर गिद्धों के लिए भोजन स्थलों की स्थापना की जा रही है, जहां इन्हें नियमित रूप से भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
साल 2021 में यहां 55 गिद्धों की गणना की गई थी, जो अब बढ़कर 200 से अधिक हो गई है। इस वृद्धि को और अधिक बढ़ाने के लिए जियो टैगिंग का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे गिद्धों की वास्तविक संख्या और उनकी गतिविधियों पर नज़र रखी जा सकेगी।
इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य गिद्धों की प्रजातियों को बचाना और उनकी संख्या में वृद्धि करना है।