दुर्ग जिले की राइस मिल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में स्थित नमन फूड प्रोसेस राइस मिल में आज सुबह अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मिल मालिक को जब आग की सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस और जिला अग्निशमन विभाग को जानकारी दी।

आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जिला अग्निशमन विभाग के कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 25 फायर फाइटर आग बुझाने के काम में लगे थे। कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग से राइस मिल में रखा धान, बारदाने और भूसी पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग से मिल मालिक को लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है। हालांकि, अभी तक आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी हो सकती है।

फिलहाल, जेवरा सिरसा पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है।