आरईएस सब इंजीनियर शशांक राठौर निलंबित

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतें जाने के मामले में कलेक्टर द्वारा आरईएस के एक सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। यह कारईवाई सब इंजीनियर शशांक राठौर पर छत्तीसगढ़ पंचायती राज निर्वाचन 1995 के अंतर्गत निर्वाचन कार्य में लापरवाही के चलते की गई है।