उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में की शिरकत

रायपुर: उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव आज रायपुर के धनेली स्थित श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में श्री सदगुरू प्राकट्य महोत्सव और स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट प्राध्यापकों और इंडो-नेपाल यूथ गेम्स में पदक जीतने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

श्री साव ने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय ने छत्तीसगढ़ और भारत में पिछले सात वर्षों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यह विश्वविद्यालय शिक्षा और रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों के साथ ही संस्कार और आध्यात्म से भी जुड़ा हुआ है। यहां विदेशों से भी विद्यार्थी अध्ययन के लिए आ रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन समय से ही भारत पूरी दुनिया को चिकित्सा, विज्ञान, वेद, और आध्यात्म जैसी चीजें देता आया है। हमारी संस्कृति और कल्पना इतनी व्यापक है कि ‘वसुधैव कुटुंबकम’ को अपनाते हुए हम पूरी दुनिया को अपना परिवार मानते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश बीते दस वर्षों में विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ा है। मजबूत भारत के निर्माण की नींव इन दस वर्षों में रखी गई है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित कर अपने लिए सीमा मत बांधिए। अपने विषय और अपने क्षेत्र में समर्पण और निष्ठा से काम करें, एक दिन आप शिखर पर होंगे। पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय श्री ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया कि कड़ी मेहनत और लगन से आप भी शीर्ष पर पहुंच सकते हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. सिंह ने भी समारोह को संबोधित किया। प्रति-कुलाधिपति श्री हर्ष वर्धन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और कुल सचिव डॉ. सौरभ कुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा। समारोह में विश्वविद्यालय के डीन (एकेडमिक्स), सभी प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

You cannot copy content of this page