छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में जहरीली गैस का रिसाव: पांच लोगों की मौत

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। शुक्रवार की सुबह पांच बजे एक कुएं के अंदर जहरीली गैस का रिसाव होने से पांच लोगों की मौत हो गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि राजेंद्र जायसवाल नामक व्यक्ति कुएं के अंदर गिरी लकड़ी को निकालने के लिए उतरा था। लकड़ी निकालते समय उसका दम घुटने लगा, जिससे उसकी पत्नी मदद के लिए चिल्लाने लगी। इसके बाद एक के बाद एक पांच लोग कुएं में उतर गए, लेकिन जहरीली गैस की वजह से सभी बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई।

मृतकों में राजेंद्र जायसवाल, उनके दो बेटे और दो पड़ोसी शामिल हैं। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और शवों को बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। मृतकों में से एक व्यक्ति की शादी सिर्फ तीन महीने पहले ही हुई थी और उसी दिन उसकी पत्नी का जन्मदिन था। प्रशासन ने कहा है कि पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page