स्टेट बैंक में सेंधमारी का प्रयास, चोरी में असफल होने के बाद रिकार्ड रूम में आग लगा दी गई।

जशपुरनगर जिले के पटलगांव स्टेट बैंक में एक बार फिर चोरों ने सेंधमारी की है. बैंक में घुसे चोर इसमें सफल नहीं हो सके और बैंक में आग लगा दी। ऐसी आशंका है कि इस घटना के परिणामस्वरूप बैंक के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जलकर नष्ट हो सकते हैं।

बताया जा रहा है कि घटना शनिवार-रविवार की रात की है. पटलगांव थाना प्रभारी भानु प्रताप चंद्राकर ने बताया कि रात में गश्त के दौरान उन्होंने रायगढ़ रोड स्थित स्टेट बैंक के पास से धुआं निकलता देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और बैंक मैनेजर को दी। आग पर काबू पाने के बाद जांचकर्ताओं को बैंक की दीवार में एक छेद का पता चला।

बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर बैंक के अंदर नकाबपोश चोर नजर आए। बैंक मैनेजर ने सभी लॉकरों की जांच करने के बाद पुष्टि की कि बैंक में जमा सभी पैसे सुरक्षित हैं। पटलगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है।