नेशनल लोक अदालत, दंपत्तियों का हुआ पुनर्मिलन, पारिवारिक विवादों को हुआ निपटारा

पारिवारिक कलह के चलते अलग हुए दंपत्तियों में एका कराने का काम नेशनल लोक अदालत में हुआ है। ये दंपत्ति मामूली विवाद के चलते एक दूसरे से अलग हो गए थे। जिनमें लोक अदालत के माध्यम से सुलह कराई गई और पति-पत्नी एक साथ अपने घर की ओर रवाना हुए। इसके साथ ही नेशनल लोक अदालत में 948 प्रकरणों का निपटारा कर 6 करोड़ 66 लाख 69 हजार 779 रु. की राशि जमा कराई गई।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नेशनल लोक अदालत के तहत शनिवार को जिला न्यायालय व तहसील स्तर पर 43 खंडपीठ की स्थापना की गई थी। जिसमें आपसी राजीनामा के आधार पर 855 न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण किया गया। इनमें 554 दांडिक प्रकरण, 35 विद्युत के प्रकरण, क्लेम के 57 प्रकरण, 47 पारिवारिक मामले, 130 चेक अनादरण मामले, 23 अन्य सिविल मामले एवं श्रम न्यायालय दुर्ग के 3 प्रकरण शामिल थे। इनके साथ ही स्थायी लोक अदालत जनोपयोगी सेवा के 6 प्रकरणों का भी निराकरण किया गया। इनके अलावा विद्युत, बैंकिग एवं नगर निगम के कुल 93 प्री-लिटिगेशन प्रकरण लोक अदालत में निराकृत किए गए।
15 वर्षो से अलग रह रहे दंपति आज हुए एक
पती-पत्नी के बीच का यह विवाद प्रधान न्यायाधीश निर्मल मिंज की कुटुम्ब न्यायालय खंडपीठ में निराकृत किया गया। इस दंपत्ति का विवाह विवाह 27 साल पहले हुआ था और वे 15 साल से अलग रह रहे थे। पति ने पत्नी के साथ रहने के लिए परिवार न्यायालय में प्रकरण लगवाया था। पीठासीन अधिकारी द्वारा सौहादपूर्ण वातावरण में पति व पत्नी को समझाईश दी गई। जिसका असर हुआ और दोनो एक साथ अपना जीवन साथ निभाने का वादा कर राजीखुशी अपने घर को रवाना हुए।
भरण-पोषण व तलाक के मामले हुआ समझौता
अति. प्रधान न्यायाधीश नीरू सिंग की कुटुंब न्यायालय की खंडपीठ ने पत्नी को समझाइश देकर पति के साथ समझौता कराया। पत्नी ने अपने पति से तलाक लेने के साथ भरण पोषण के लिए अदालत में प्रकरण दाखिल किया था। पति-पत्नी के बीच वर्ष 2011 से बातचीत बंद थी। विवाह के बाद वे केवल 02 माह साथ में रहे थे। लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी एवं सदस्यों की समझाश पर दोनों के गिले शिकवा दूर हो गए।
पत्नी से की शराब पीकर मारपीट, माफी मांगने पर हुआ समझौता
पीठासीन अधिकारी अनूप तिग्गा की खंडपीठ में शराब पीकर पत्नी से गाली गलौच और मारपीट किए जाने के एक मामले में समझौता हुआ है। इस मामले की शिकायत ससुर ने विवाहिता के पति के खिलाफ पुलिस में की थी। इस मामले में समझाइश बाद पति ने माफी मांगी और भविष्य में इस प्रकार की हरकत नहीं करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।