नगरीय निकाय चुनाव में बेहतर पुलिस व्यवस्था के लिए थानों में तैनात किए गए अतिरिक्त एसआई

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगरीय निकाय चुनाव में जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से एसएसपी अजय यादव द्वारा विभिन्न थानों में अतिरिक्त एक-एक एसआई की तैनाती की गई है। जारी आदेश के अनुसार लाइन में पदस्थ एसआई पवन कुमार देवांगन को दुर्ग, दिनेश कुमारको मोहन नगर, राजीव तिवारी को भिलाई नगर, मुकेश सोरी को सुपेला, दुलेश्वर सिंह को छावनी तथा दुर्गश वर्मा को रानीतराई थानों में पदस्थ किया गया है।