भिलाई (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भिलाई टाउनशिप के लोगों को बिजली बिल हाफ योजना के लाभ को छलावा बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। और इस योजना के तहत टाउनशिप के लोगों को एक मार्च 2019 से योजना का लाभ दिए जाने की मांग की गई। तो वहीं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने इसे विपक्ष द्वारा जनता को बरगलाने का आरोप लगाया।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय आज अपने समर्थकों के साथ राज्य सरकार और भिलाई नगर विधायक के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। राज्य सरकार से टाउनशिप के लोगों का बकाया 80 करोड़ रुपए दिए जाने की मांग की। दरअसल छत्तीसगढ़ में एक मार्च 2019 से हाफ बिजली योजना लागू है लेकिन भिलाई टाउनशिप के लोग इस लाभ से वंचित थे। स्थानीय विधायक देवेंद्र यादव की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना का लाभ टाउनशिप के लोगों को भी देने का निर्णय लिया है।

पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय इस योजना का लाभ उस समय से दिलाए जाने की मांग पर धरना प्रदर्शन पर बैठे है।
वहीं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने इस मामले में कहा कि विपक्ष अनावश्यक रूप से राजनीति कर रहा है। भिलाई टाउनशिप स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधीन आता है। जिसमें राज्य सरकार का सीधा हस्तक्षेप नहीं है। फिर भी प्रबंधन के साथ मिलकर टाउनशिप के लोगों को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया गया है।
