फिर पकडाई एमपी से परिवहन कर लाई गई अवैध शराब, 30 पेटी गोवा से लदी स्विफ्ट कार जब्त

एमपी से शराब का अवैध परिवहन किए जाने का एक और मामला सामने आया है। पुलिस एक स्विफ्ट कार में लदी गोवा ब्रांड की 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर ने अवैध शराब को मध्यप्रदेश के बैतूल से परिवहन कर कोंडागांव के लिए ले जाने की जानकारी पुलिस को दी है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। मिनी माता चौक से पोटिया जाने वाले मार्ग पर स्थित मनीष पैट्रोल पंप के पास से पुलिस को एक स्विफ्ट कार संदिग्ध अवस्था में खडी होने की जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर स्विफ्ट कार की तलाशी लिए जाने पर कार में अवैध शराब मिली। मौके पर कार के पंचर हो जाने के कारण ड्राइवर इसे लेकर भाग नहीं पाया। वहीं कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने कार क्र. एमएच 02-बीडी-5344 से 30 पेटी गोवा अंग्रेजी ब्रांड की 30 पेटियां शराब की बरामद की है। मामले में कार के ड्राइवर ग्राम अंडा निवासी जागेश्वर साहू को भी गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर ने पूछताछ मेें बताया कि शराब का मालिक खुर्सीपार भिलाई निवाासी संजीव मिश्रा है। जिसकेे कहने पर बैतूल से इस शराब को लेेेकर आया था। जिसे कोंडागांव के संदीप पाटिल को सौंपना था। पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ़ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की गई है।

You cannot copy content of this page