सीता रिफाइनरी में लगी आग, मामूली रुप से चार झुलसे

जेवरा सीरसा के समीप ग्राम अरसनारा में एक राइस मिल में आग लग गई। आगजनी का इस घटना मे चार लोग मामूली रुप से झुलस गए है। आग लगने के कारणों व इससे राइस मिल में हुई छति का अंदाजा लगाया जा रहा है। मामले की जांच जेवरा सीरसा पुलिस द्वारा की जा रही है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। आगजनी की यह घटना सोमवार देर शाम अरसनारा स्थित सीता रिफाइनरी मिल में हुई है। इस फैक्टरी में राइस ब्राइन आइल बनाया जाता है। आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडिय़ा मौके पर पहुंच गई थी। फायर ब्रिगेड की चार वाहनों की मदद से लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में जेवरा सीरसा चौकी प्रभारी एनु देवांगन के साथ पुलिस बल मौके पर तैनात था। इस दुर्घटना में चोटिल चार लोगों में ललित कुमार, नदीम खान, शमशाद खान तथा शारूख खान शामिल है। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।