तीन लाख वसूल कर थमाया नकली सोना, दंपति सहित 3 चढ़े पुलिस के हत्थे

कम कीमत में सोना बेचने का झांसा देकर नकली सोना थमाकर ठगी करने के रायपुर निवासी दंपति सहित तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए है। आरोपियों ने सोना दिलाने के नाम से डेयरी का व्यवसाय करने वाले कारोबारी से 3 लाख रुपए वसूल लिए थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ दफा 420 के तहत कार्रवाई की है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि खंडेलवाल कालोनी सूर्योदय नगर निवासी आदर्श जैन इस ठगी का शिकार हुआ है। आदर्श से एक युवती व युवक ने संपर्क कर कम कीमत में सोने के जावरात दिलाने का लालच दिया था। जेवरात को भिलाई क्षेत्र के आकाशगंगा में दिखाने का झांसे देकर वे आदर्श को सुपेला ले आए थे। यहां पर एक अन्य युवक भी मौजूद था, जिसने आदर्श को सोना के जेवरात दिखाए। इन जेवरात की कीमत में तीनों ने मिलकर आदर्श से 3 लाख रु. वसूल कर लिए। सोमवार को हुए इस सौदे के बाद युवकों ने फिर से आदर्श से सोना के जेवरात बेचने की बात की। जिस पर आदर्श को संदेह हुआ और उसने जेवरात कीजांच कराई। जांच में जेवरात नकली सोने के होना पाए गए। मामले की शिकायत पुलिस में की गई। शिकायत के आधारपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रायपुर के पेंशनबाड़ा निवासी मो. इमरान कादरी (30 वर्ष) तथा उसकी पत्नी विशाखा कादरी को अपनी गिरफ्त में ले लिया। वहीं ठगी में सहयोग प्रदान करने वाले आरोपी पुलिस लाइन निवासी सहाबुद्दीन (37 वर्ष) को भी कब्जें में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों के कब्जे से आदर्श से ठगी की गई रकम तान लाख रु. में से 75 हजार रु. बरामद कर लिए गए है। बाकी रकम को इमरान कादरी ने जुआ में हार जाने की जानकारी पुलिस को दी है।

You cannot copy content of this page