ओड़ीसा से गांजा तस्करी कर छत्तीसगढ़ लाए जाने का खुलासा भिलाई पुलिस ने किया है। इस मामले में पुलिस ने ओड़ीसा निवासी दो युवकों को अपने कब्जें में लिया है। युवकों के कब्जें 30 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है। इस गांजा को युवक छत्तीसगढ़ में खपाने आए थे।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। ओडि़सा से तस्करी कर गांजा लाए जाने की सूचना वैशाली नगर पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी एसआई राजेन्द्र सिहं कंवर से एएसआई अमरनाथ तिवारी, कांस्टेबल गगनदीप गिरी, अंति सिंह अजय गहलोत, चंद्रभान यादव, अरविंद उपेन्द्र तिवारी के साथ क्षेत्र की नाकेबंदी की थी। इसी दौरान गोल मार्केट के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते मिले। युवकों को बैग की तलाशी लिए जाने पर उसमें से गांजा के पैकेट बरामद किए गए। बरामद गांजा की कीमत 1 लाख 80 हजार रु. बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे प्राय: ओडि़सा से गांजा लेकर आते है और छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में ग्राहक तलाश कर बेंचते है। बरामद गांजा को जब्त कर पुलिस ने ओडि़सा के ग्राम पनरागुड़ा (कसागुड़ा) नबरंगपुर निवासी नीलम महार (19 वर्ष) तथा ग्राम बोरगांव (कसगुड़ा) नबरंगपुर निवासी वीरेन्द्र उर्फ साहिल कश्यप (19 वर्ष) के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 ख के तहत कार्रवाई की गई है।