बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने आज सोमवार को आम नागरिकों से मुलाकात कर बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना। जनचौपाल में जिले के शहर सहित दूर-दराज के गांव से आए आम नागरिकों ने मांग एवं शिकायत से संबंधित लगभग 20 आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए।
जनचौपाल में ग्राम पंचायत रांका के ग्रामवासियों ने गांव के (शासकीय भूमि) चारागाह के घास जमीन से अतिक्रमण हटाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम झालम निवासी धरम सिंह ने अपने लगानी भूमि में शासन द्वारा किए गए नहर-नाली निर्माण की मुआवजा राशि दिलाने के संबंध में, ग्राम पंचायत भरमपुरी निवासी टिकेश दास वैष्णव ने गांव में चल रहे अवैध लालईट भट्ठा को बंद कराने के संबंध में आवेदन दिया।
इसके अलावा बिजली बिल अधिक आने की शिकायत, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने, पेंशन योजना का लाभ दिलाने, अतिक्रमण हटाने, बेजा कब्जा हटाने जाने आदि के संबंध में आवेदन दिए।