स्कूल शिक्षा विभाग की हुई जिला स्तरीय समीक्षा बैठक : कलेक्टर ने कहा विद्यार्थियां को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करें

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। स्कूल शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक कल कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य डाईट, सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक, सहायक जिला परियोजना अधिकारी, समस्त विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक, सभी संकुल अकादमिक समन्वयक के अलावा छ.ग. गृह निर्माण मण्डल एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं जैसे मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं साइकिल वितरण, विद्यार्थी सुरक्षा बीमा के अतिरिक्त विद्यार्थियों की उपलब्धि स्तर एवं शिक्षकों की उपस्थिति, छात्र-शिक्षक अनुपात एवं एसएमसी/एसएमडीसी की नियमित बैठकों के आयोजन की स्थिति के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों एवं शाला मरम्मत कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। विशेष रूप से छ.ग. शासन द्वारा वर्तमान सत्र 2022-23 में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, शाला भवन, शौचालय आदि मरम्मत कार्य निर्धारित समय पर गुणवत्तायुक्त करने हेतु गृह निर्माण मण्डल एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी छोटे कार्य 15 जून तक अवश्य पूर्ण हो जाएं।

कलेक्टर द्वारा विद्यार्थियों के उपलब्धि व स्तर सुधार के संबंध में विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्तर पर कॉमन कान्सेप्ट डेवलप हो। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति का विशेष ध्यान रखा जाए। अनियमित उपस्थिति वाले बच्चों के संबंध में शाला समिति/पालक शिक्षक संघ के माध्यम से समुचित प्रयास किया जावे, ताकि उनके शाला त्यागने की स्थिति न बने। शिक्षक समय पर शाला आएं एवं समय-सारणी अनुसार कक्षाओं में नियमित रूप से पढ़ाएं। सबके समन्वित प्रयास से शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करना है, इसके लिए जिला, विकासखण्ड एवं संकुल स्तर से सतत मानिटरिंग आवश्यक है। जब तक मानिटरिंग तंत्र में कमी रहेगी, शिक्षा व्यवस्था में भी कमियां परिलक्षित होती रहेंगी।
सब शिक्षक मन लगाकर काम कर सकें, इस हेतु अधिकारियों को विशेष रूप से हिदायत दी गई कि किसी कर्मचारी/शिक्षक को सेवा एवं अवकाश संबंधी समस्या न हो, यदि कोई प्रकरण आए तो त्वरित निराकरण किया जाए। उनके द्वारा स्वयं उपस्थित समन्वयकों से इस संबंध में पूछा गया।

समन्वयकों द्वारा बताए अनुसार समयमान, वेतनमान एनएसडीसी अंशदान, सेवा पुस्तिका संधारण एवं पदोन्नति संबंधी कुछ समस्याएं होने की जानकारी बताई गई। यहां उल्लेख करना आवश्यक होगा कि इन मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूर्व से जारी है। जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने समूचे शिक्षा तंत्र से ईमानदारी पूर्वक कार्य करने और विद्यार्थियां को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने की अपेक्षा की।