फरसा लेकर घर में घुसे भाईयों ने कार्यपालन अभियंता सहित परिवार को धमकाया, आरोपियों की तलाश में पुलिस

फरसा लेकर घर में घुसकर कार्यपालन अभियंता सहित उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामना आया है। मामले के आरोपी भाई है। पुलिस ने शिकायत के आधर पर आरोपी भाइयों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। वारदात मंगलवार की शाम पद्मनाभपुर चौकी अंतर्गत बोरसी क्षेत्र में घटित हुई। वारदात का शिकार नारायणपुर में पदस्थ प्रधानमंत्री सड़क योजना में कार्यपालन अभियंता सुरेश कुमार राठौर व उनका परिवार हुआ है। सुरेश राठौर का बोरसी में स्थायी निवास है। मंगलवार की शाम संतराबाड़ी निवासी अमन सागर और करण सागर उनके घर में जबरिया घुस आए। युवक हाथ में फरसा लिए हुए थे। आरोपियों ने सुरेश राठौर की पत्नी कमला राठौर के साथ गाली गलौच करते हुए धक्कमुक्की की। युवक सुरेश राठौर के पुत्र निट्टी उर्फ शिशिर राठौर को पूछ रहे थे। नहीं मिलने पर परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस के अनुसार अमन व करण का निट्टी के साथ पुराना विवाद है। जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने दफा 294, 452, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ कर दी है।