जीएनएम कोर्स के लिए और 23 कॉलेजों को मिली मान्यता, स्टेट काउंसिल की प्रक्रिया पर उठ रहे सवाल

छत्तीसगढ़ स्टेट नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा राज्य के 11 जिलों के 23 कॉलेजों को जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) कोर्स की अनुमति प्रदान की है। इन 23 कॉलेजों के लिए कुल 845 सीट स्वीकृत की गई है। इससे पूर्व काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त 19 कॉलेजों की सूची जारी की गई थी। इस प्रकार से राज्य में अब 42 मान्यता प्राप्त नर्सिंग कॉलेज संचालित होंगे।

रायपुर (छत्तीसगढ़) । स्टेट नर्सिंग काउंसिल द्वारा यह सूची बुधवार को जारी की गई है। नर्सिंग कॉउंसिल द्वारा किश्तों में सूची जारी किए जाने से इस सवाल खड़े होने लगे है। सामान्य नर्सिंग और प्रसूति विभाग (जीएनएम) कोर्स के लिए पूर्व में वेबसाइट पर जारी की गई सूची अधूरी थी। रजिस्ट्रार स्तर पर नर्सिंग कॉउंसिल ने किसी भी  प्रकार से संचालक चिकित्सा शिक्षा को इस आशय का पत्र नहीं दिया था। आरोप है कि जीएनएम नर्सिंग के लिए आधे अधूरे कॉलेज की सूची जारी कर सभी बड़े कॉलेजो को छोड़कर कॉउंसलिंग की टीम सिर्फ अपने चहेते कॉलेजों को फायदा पहुंचाया है। आनन फानन में गुपचुप तरीके से सिर्फ 19 कॉलेजो को कॉउंसलिंग में शामिल करना समझ से परे है, वैसे भी इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल ने में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर से बढ़ाकर  15 नवंबर कर दी है। अब विभाग के पास पर्याप्त समय है कि वो सूची में सारे नर्सिंग कॉलेज को शामिल करके ठीक तरीके से कॉउंसलिंग कराये। यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि विभाग ने जो  कॉउंसलिंग की है वो पूर्णतः गलत है और अधूरी है। इस सूची को निरस्त किए जाने की मांग उठ रही है। जिससे शेष नर्सिंग कॉलेज को जो बाद में सूची में जुड़े है उन सबमे प्रवेश लेने का विद्यार्थियों को अवसर मिल  सके।

You cannot copy content of this page