बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब भारतीय टीम अपने अगले मिशन की ओर आगे बढ़ चुकी है।पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।भारतीय टीम की पहले वनडे में कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे और फिर अगले दो मैचों में नियमित कप्तान रोहित शर्मा लौट आएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई स्टीव स्मिथ करेंगे क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस ने घर पर ही रुकने का फैसला किया है। पिछले सप्ताह पैट कमिंस की मां का निधन हो गया था। चलिए जानते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के तीन मैच कहां खेले जाएंगे।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 17 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे मुकाबला विशाखापत्तनम में 19 मार्च को खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी मैच दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे। टॉस आधे घंटे पहले होगा।दरअसल, तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा के बिना ही मैदान पर उतरेगी। इस मैच में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। रोहित निजी कारणों के कारण मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने पहले ही दे दी थी।