एलन मस्क फिर बने सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर….

एलन मस्क दुनिया के नंबर एक अमीर व्यक्ति होने का ताज एक बार फिर गंवा बैठे हैं। टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जैसी कंपनियों के मुखिया मस्क इसी हफ्ते फिर से दुनिया के नंबर एक व्यक्ति बने थे। ब्लूमबर्ग बिजनेस इंडेक्स के अनुसार मस्क का नेट वर्थ 187.1 अरब डॉलर के करीब है।फॉर्च्यून की एक रिपोर्ट में कहा गया है टेस्ला के शेयरों के भाव बुधवार को 5% से अधिक फिसल गए। इससे मस्क को करीब दो अरब डॉलर का नुकसान हुआ। इसके बाद फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अरनाॅल्ट एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान मस्क की संपत्ति में 1.9 अरब डॉलर की कमी आई और यह 184 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई। वहीं अरनॉल्ट की कुल संपत्ति करीब 186 अरब डॉलर है।दो दिन पहले ही मस्क अरनॉल्ट को पीछे करते हुए हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। उससे पहले पिछले साल दिसंबर में फ्रेंच कारोबारी अरनाॅल्ट ने मस्क को पीछे कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। उस दौरान टेस्ला के शेयरों में 65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

You cannot copy content of this page