एनबीसीसी को छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 4.9 अरब रुपये के प्रोजेक्ट मिले

नई दिल्ली। सरकारी कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 4.9 अरब रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। कंपनी ने सोमवार को एक नियामकीय फाइलिंग में यह जानकारी दी।

एनबीसीसी को छत्तीसगढ़ में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों के निर्माण का 4.59 अरब रुपये का ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ सरकार के जनजातीय एवं अनुसूचित जाति विभाग की ओर से दिया गया है।

इसके साथ ही, कंपनी को राजस्थान के जयपुर के जमडोली स्थित आगरा रोड पर कॉम्पोजिट रीजनल सेंटर (सीआरसी) की स्थायी इमारत के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। यह प्रोजेक्ट पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय विकलांगता संस्थान (PDUNIPPD), नई दिल्ली द्वारा सौंपा गया है।

एनबीसीसी, जो प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC), इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) और रियल एस्टेट के क्षेत्र में कार्यरत है, इन दोनों प्रोजेक्ट्स को अगले कुछ महीनों में पूरा करेगी।