कोरबा में शहर के करीब पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत का माहौल…

कोरबा : में लव हरदी बाजार वन परिक्षेत्र में से निकलकर हाथियों का झुंड शहर के नजदीक पहुंच गया। एक दर्जन हाथियों के झुंड में 6 नन्हे शावक भी शामिल थे। दरअसल, हाथियों के आने की खबर से ग्रामीणों को लगी तो वह हाथी के देखने के लिए जंगल की तरफ आने लगे। ग्रामीणों की भीड़ को वन विभाग भी नहीं संभाल सका। हाथी से कुछ दूरी पर ग्रामीण मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे, साथ ही वीडियो भी बना रहे थे।एक ग्रामीण हाथियों के झुंड को देख भागने लगा, जिससे वह गड्ढे में जा गिरा। उसे गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीण घायल को तुरंत गांव से बस्ती लेकर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती कराया।घायल की पहचान रेकी रामपुर बस्ती के रहने वाले रामकुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों के साथ वो भी हाथियों के झुंड को देखने गया था। जब हाथ ने हुंकार मारते हुए दौड़ाया है तो सभी भाग गए। वह हादसे का शिकार हो गया।घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मुस्तैद है। डिप्टी रेंजर कीर्ति कुमार ने बताया कि हाथियों के आने की सूचना के मिलते ही आसपास गांव में मुनादी कराई जा रही है कि कोई जंगल की तरफ न जाए और हाथियों से दूर रहे। हाथियों के झुंड में नन्हे शावक भी शामिल है।