‘चक दे इंडिया’ की इस एक्ट्रेस ने रचाई शादी, बिलासपुर में हुई ग्रैंड वेडिंग..

बिलासपुर : सुपरहिट फिल्म चक दे इंडिया में कोमल चौटाला का रोल प्ले करने वाली चित्रांशी रावत और ध्रुवादित्य भगवानानी शादी के बंधन में बंध गए हैं। प्रियजनों और परिवार वालों की उपस्थिति में अग्नि को साक्षी मानते हुए दोनों ने सात फेरे लिए। 11 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस खूबसूरत जोड़ी ने शहर के एक निजी होटल में सात फेरे लिया।

बिलासपुर के लिए यह पहला मौका था जब मुम्बई के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में आकर शादी के लिए इसका चुनाव किया। फ़िल्म चक दे इंडिया से फेम पा चुकी अभिनेत्री चित्रांशी रावत मूलतः उत्तराखंड से नाता रखती हैं जिन्होंने रायपुर के एक्टर, लेखक ध्रुवादित्य भगवानानी से 11 साल की दोस्ती के बाद एक दूजे के हो गए। इस दौरान फ़िल्म चक दे इंडिया कि टीम और बी टाउन की कई सेलेब्स भी शादी में शिरकत करने बिलासपुर पहुंचे जिन्होंने न्यूली वेड्स कपल को खूब प्यार और आशीर्वाद दिया।