चावल का परिवहन करती एक पिकअप वेन को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है। इस पिकअप वेन में 30 क्विंटल चावल लदा हुआ था। पुलिस का मामना है कि चावल का अवैध रुप से परिवहन किया जा रहा था। मामले को खाद्य विभाग के हवाले कर दिया गया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नेवई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि पीडीएस योजना के तहत उचित मूल्य की दुकानों में वितरित किए जाने वाले चावल की कालाबाजारी के लिए अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर पिकअप वेन क्र. सीजी 07 बीएच 8644 की पड़ताल की गई। इस पिकअप वेन में 30 क्विंटल चावल लदा हुआ था। पिकअप के चालक सुपेला निवासी प्रकाश साव (20 वर्ष) ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह चावल को उतई के अक्षय टे्रडर्स में डिलीवर करने के लिए ले जा रहा था। उसने सुपेला के बलविंदर सिंग को चावल का मालिक बताया। नेवई थाना प्रभारी भावेश साव ने बताया कि चावल के संबंध में प्रस्तुत बिल पर संदेह होने पर इसकी जानकारी खाद्य विभाग को दी गई। खाद्य निरीक्षक पवित्रा अहिरकर तथा दीपा वर्मा ने मौके पर आ कर चावल को जांच के लिए खाद्य नियंत्रण बोर्ड तथा नान को भेजने के लिए सैंपल लिया। इस मामले में बलविंदर सिंग के खिलाफ खाद्य विभाग द्वारा अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई किए जाने की जानकारी उन्होंने दी है।