व्यवसायिक जमीन पर पार्टनरशिप में व्यवसाय कर अधिक लाभ कमाने का झांसा देकर दंपति द्वारा 1 करोड़ 20 लाख रु. की रकम हडप कर लिए जाने का मामला सामने आया है। यह शिकायत पूर्व में धोखाधड़ी के आरोप में लगभग 2 साल तक जेल में रहे कंपनी संस्कारधानी इंफ्रा के पार्टनर ने पुलिस में की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ दफा 420, 406 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। भिलाई, नेहरु नगर की संस्कारधानी इंफ्रा कंपनी के पार्टनर ईदरीश अहमद द्वारा यह शिकायत की गई है। शिकायत में बताया गया है कि नेहरु नगर निवासी निपुन नेब तथा उसके पति संजय नेब के साथ व्यवसायिक भूमि पर पार्टनरशिप में उद्यम स्थापित कर कारोबार करने का करार किया गया था। नेब दंपति ने जुनवानी रोड़ पर स्थित 19 हजार 648 वर्ग फीट की जमीन पर पार्टनरशिप में उद्यम स्थापित किए जाने से काफी लाभ होने की बात कही थी। जिस पर विश्वास कर 8 अगस्त 2013 को करार किया गया था। जिसके बाद वर्ष 2016 तक किसी न किसी बहाने नेब दंपति रकम की मांग करते रहे, इस अवधि में 1 करोड़ 20 लाख रु. की रकम ले लिए जाने की जानकारी ईदरीश अहमद ने शिकायत में दी है।
संस्कारधानी इंफ्रा के पार्टनर ईदरीश अहमद व उसके पार्टनर के खिलाफ वर्ष 2016 में खिलाफ दफा 420, 409 तथा छग निपेक्षकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। यह प्रकरण सुपेला पुलिस थाना में ही दर्ज किया गया था। ईदरीश खान ने शिकायत में बताया है कि धोखाधड़ी, छल के इस प्रकरण के कारण उन्हें उनके पार्टनर मोहम्मद शहनवाज के साथ लगभग 2 वर्ष तक जेल में रहना पड़ा था। इस दरम्यान उनके परिचितों ने नेब दंपति से रकम की मांग की गई तो उन्होंने ईदरीश व शहनवाज के जेल से रिहा होने पर रकम को वापस करने का आश्वासन दिया था। जेल से रिहा होने पर नेब दंपत्ति से संपर्क किए जाने पर उन्होंने पहले तो रकम देने में टोल मटोल किया, फिर जमीन के बिकने पर रकम वापस करने की बात कही। जमीन के सौदे के लिए 2-3 ग्राहक ईदरीश द्वारा लाए गए, लेकिन दंपत्ति ने जमीन का सौदा करने से इंकार कर दिया। 1 करोड़ 20 लाख रु. की रकम वापस नहीं मिलने पर ईदरीश अहमद द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई। शिकायत के आधार पर सुपेला पुलिस ने आरोपी नेहरु नगर निवासी निपुन नेब तथा उसके पति संजय नेब के खिलाफ दफा 420, 406 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।