Top News

बड़ी खबर : गांजा तस्करी के आरोप में दो पुलिस कांस्टेबल सहित तीन गिरफ्तार, 16 किलो गांजा बरामद

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस के जारी अभियान के तहत एक सफलता और हाथ लगी है। पुलिस ने 16 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। दिलचस्प यह है कि इन आरोपियों में से दो पुलिस कांस्टेबल है। जिनकी तैनाती रेलवे पुलिस (जीआरपी) में है। यह पहला मौका है कि जब गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस कांस्टेबल सपड़ में आए हैं।

सीएसपी दुर्ग वैभव बैंकर को सूत्रों से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन क्षेत्र में गांजा तस्करी के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई और दीपक नगर से संदिग्धों को पकड़ा गया। इनसे की गई पूछताछ के आधार पर 16 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में से नयापारा, तितुरडीह निवासी विकास सिंह (32 वर्ष) तथा रेलवे कालोनी निवासी शैलेंद्र कुमार (34 वर्ष) रेलवे पुलिस में कांस्टेबल पद पर है। वहीं तीसरा आरोपी आकाश भदौरिया (20 वर्ष) मध्य प्रदेश के भिंड का निवासी है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।