मुंबई। मुंबई में स्थित धीरूभाई अंबानी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. मुंबई पुलिस ने कॉल करने वाले के बारे में पता लगा लिया है. जल्द ही मुंबई पुलिस धमकी देने वाले को पकड़ने में कामयाब हो जाएगी. दरअसल मंगलवार शाम साढ़े चार बजे अज्ञात व्यक्ति ने धीरूभाई अंबानी स्कूल में फोन करके स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. कॉलर ने कहा था कि स्कूल में टाइम बम फिक्स कर रखा है और थोड़ी ही देर में स्कूल को उड़ा दिया जाएगा.
इसके तुरंत बाद कॉलर ने फोन काट दिया. फिर तुरंत दूसरी बार कॉलर ने स्कूल के लैंडलाइन नंबर पर कॉल करके बताया कि वह गुजरात से बोल रहा है और वह इसलिए ऐसा कर रहा है ताकि पुलिस उसे पकड़े. ऐसा करेगा तो वह फेमस हो जायगा. सबका ध्यान उस पर जाएगा. वह चाहता है कि लोग उसके बारे में जानें. इसके बाद उसने फिर फोन काट दिया.
स्कूल प्रशासन ने इस बात की शिकायत मुंबई पुलिस को की. मुंबई पुलिस ने स्कूल प्रशासन की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया. मुंबई पुलिस ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन में अनजान कॉलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1)(बी) और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया. मुंबई पुलिस ने दावा किया है कॉलर का पता लगा लिया गया है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। आपको बता दें कि अंबानी परिवार से जुड़े संस्थानों को धमकी दिए जाने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी सामने आई थी.