इतिहास में पहली बार अमेरिका में ठप्प हुई हवाई सेवाएं, NOTAM की गड़बड़ी ठीक करने में जुटे विशेषज्ञ

नई दिल्ली। अमेरिका के फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम (NOTAM) में गड़बड़ी के चलते हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इसके चलते अमेरिका में सैंकड़ों उड़ानों में देरी हुई है। फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम कमांड सेंटर की एक एडवाइजरी से NOTAM में खराबी आई। फिलहाल तकनीकी विशेषज्ञ इसे ठीक करने में जुटे हैं। बता दें कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम में  खराबी आई है।

नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम एक तरह की संचार व्यवस्था है, जिसकी मदद से फ्लाइट में मौजूद केबिन क्रू के लोगों के लिए अहम सूचनाएं भेजी जाती हैं। यह बेहद गोपनीय सूचना तंत्र है, जिसमें सेंध लगाना बेहद मुश्किल काम है। नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम के तहत विमान के पायलट को मौसम, ज्वालामुखी विस्फोट, हवाई क्षेत्र में प्रतिबंध, किसी पैराशूट जंप,  रॉकेट लॉन्च और सैन्य अभ्यास जैसी बेहद संवेदनशील और अहम जानकारियां भेजी जाती हैं। ताकि विमान को हवाई सफर के दौरान किसी अप्रिय घटना का सामना ना करना पड़े।

साथ ही इस सूचना तंत्र से विमान के पायलट को हवाई अड्डों की स्थिति जैसे बर्फबारी, लाइटों में गड़बड़ी या फिर हवाई पट्टी पर किसी पक्षी की मौजूदगी की जानकारी दी जाती है। इस तरह कह सकते हैं कि विमान के सुरक्षित सफर के लिए नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम बेहद जरूरी है।  

यूएस फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि ‘फेडेरल एविएशनल एडमिनिस्ट्रेशन नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम को फिर से चालू करने के लिए काम कर रहा है। कुछ फंक्शन काम करना शुरू कर चुके हैं, राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में ऑपरेशन सीमित रहेंगे।’

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूरे अमेरिका में और बाहर से अमेरिका में आने वाली 760 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हैं। साथ ही 91 विभिन्न फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। यूनाइटेड एयरलाइंस ने एक बयान में कहा है कि सभी घरेलू उड़ानें लेट हैं और FAA से इसे लेकर जानकारी मिलने के बाद इस मुद्दे पर अपडेट कर दिया जाएगा।