IND vs SL:भारतीय टीम में रोहित-विराट की वापसी ….

IND vs SL:भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस मैच के जरिए भारत के कई सीनियर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और लोकेश राहुल ब्रेक के बाद टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। वहीं, मोहम्मद शमी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में यह सीरीज और रोमांचक होने की संभावना है। इसी साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिहाज से भी यह सीरीज बेहद अहम है।भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 10 जनवरी यानी मंगलवार को खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर एक बजे होगा।वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमेंभारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, ईशान किशन , अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।श्रीलंका : पथूम निशांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, लहिरू कुमारा, अशेन बंडारा, नुवानिडु फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, दुनिथ वेल्लालगे, कसून राजिता, जेफरी वांडरसे, सदीरा समरविक्रमा।