छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा दुर्ग क्षेत्र में बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए वृहद पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत बेमेतरा संभाग में बकायादारों की विद्युत विच्छेदन की विशेष मुहिम चलाई गई। मुहिम के दौरान बेमेतरा संभाग में दिनभर में 174 बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्श काटे गए एवं 59 बकायेदार उपभोक्ताओं से 15 लाख 90 हजार रुपए की उसी समय वसूली की गई।
दुर्ग (छत्तीसगढ़), मुहिम में अन्य संभागों के सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता और उनके कर्मचारियों की 14 टीमें बनाकर विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की गई। जिसमें बेमेतरा के अधिकारी भी शामिल रहे। जिन उपभोक्ताओं के लाइन काटे गए उनको आगाह किया गया कि बिना पैसा जमा किए पास-पड़ोस अथवा खंभे से हुकिंग कर बिजली का प्रयोग ना करें अन्यथा उनके विरुद्ध धारा 138 एवं धारा 135 के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी। जाँच के दौरान दो उपभोक्ताओंं संजय कुमार वर्मा एवं चंद्रभान वर्मा पर धारा 135 के अंतर्गत विद्युत चोरी एवं 1 उपभोक्ता गोविंद साहू के विरुद्ध लाइन काटने के बाद भी जुड़ा पाये जाने पर धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण बनाकर पुलिस में मामला दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। ज्ञात हो कि बकाया वसूली की कार्यवाही में बड़े-बड़े बकायादारों के साथ-साथ जिनकी बकाया राशि 20 हजार रुपए से अधिक है उनकों शामिल किया गया। कार्यवाही के तहत इन विषेश टीमों द्वारा बेमेतरा शहर, बेमेतरा ग्रामीण, कारेसरा, दाढ़ी, नवागढ़ रांका, संबलपुर एवं नांदघाट वितरण केंद्रों केकिउपभोक्ताओं की लाइन विच्छेदन कर बकाया वसूली की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार का अभियान दुर्ग क्षेत्र के अन्य संभागों में भी चलाया जाएगा।